एसएसपी से प्रेरित होकर बच्चों ने कहा – बड़े होकर पुलिस अधिकारी बनेंगे

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को गोराडीह प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय अगरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत एवं उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने विद्यालय के क्लासरूम, पुस्तकालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं रसोईघर का मुआयना किया। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई-लिखाई एवं भविष्य की आकांक्षाओं को समझने का प्रयास किया।

जब जिलाधिकारी ने बच्चों से पूछा कि बड़े होकर वे क्या बनना चाहते हैं, तो कई बच्चों ने कहा कि वे डॉक्टर बनना चाहते हैं। वहीं, विद्यालय में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को देखकर बच्चों में उत्साह भर गया और कई बच्चों ने दृढ़ता से कहा कि वे बड़े होकर पुलिस पदाधिकारी बनेंगे।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने भी बच्चों से बातचीत की और उन्हें पढ़ाई के महत्व को समझाया। जिलाधिकारी ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था पर संतोष जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों की पढ़ाई, अनुशासन और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।