गोराडीह एवं जगदीशपुर में विभिन्न योजनाओं के लिए देखी गई जमीन

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा गोराडीह एवं जगदीशपुर अंचल के अंतर्गत कई प्रस्तावित योजनाओं के लिए जमीन का मुआयना किया गया।

गोराडीह अंचल में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के छात्रावास भवन हेतु भूमि, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, गोराडीह के लिए भूमि, प्रमंडलीय खेल स्टेडियम हेतु भूमि, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए पावर सब-स्टेशन के पास की भूमि, जगदीशपुर अंचल में निम्नलिखित स्थलों का निरीक्षण किया गया।

केंद्रीय विद्यालय हेतु सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में लगभग 5 एकड़ भूमि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों हेतु आवासीय भवन के लिए, पीएचएचडी के गोदाम के पास की भूमि है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम, अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह एवं संबंधित अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।