मुंगेर: डीएलएड परीक्षा में मामा ने भांजे की जगह दी परीक्षा, दोनों गिरफ्तार


न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुंगेर

मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परिसर में आयोजित डीएलएड परीक्षा के दौरान एक धांधली का मामला सामने आया।

परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक फोटो मैच नहीं होने पर केंद्र अधीक्षक ने अभ्यर्थी से संदेह के आधार पर पूछताछ की। पूछताछ में अरवल जिला निवासी मुकेश कुमार ने खुलासा किया कि वह अपने भांजे राकेश कुमार की जगह परीक्षा दे रहे थे।

सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई और दोनों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि केंद्र अधीक्षक नितिन कुमार के आवेदन के आधार पर मुकेश कुमार और राकेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के दौरान राकेश कुमार की फोटो मैच नहीं हो रही थी, जिससे संदिग्ध होने पर उनसे पूछताछ की गई। इस पूछताछ में मामला सामने आया कि मामा मुकेश ने भांजे की जगह परीक्षा दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।