न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त ) और हीरो एशिया कप पुरुष हॉकी प्रतियोगिता 2025 के अवसर पर भागलपुर जिले में एक से बढ़कर एक खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों की संपूर्ण निगरानी सदर अनुमंडल पदाधिकारीकरेंगे। जबकि आयोजन में खेल विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त भूमिका सुनिश्चित की गई है।
29 अगस्त : खेल दिवस की धूम
सुबह 3 किमी पुरुष दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। रूट : सैंडिस कम्पाउंड (स्टेशन क्लब) → मनाली चौक → कचहरी चौक → पुलिस लाइन → तिलकामांझी चौक → वापस स्टेशन क्लब।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती होगी। जिले के सभी विद्यालयों में क्विज़, भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिताएं होंगी। दोपहर 2 बजे से स्मार्ट क्लास में एशिया कप हॉकी 2025 का उद्घाटन समारोह व पहला मैच लाइव दिखाया जाएगा।
सैंडिस कम्पाउंड कैफेटेरिया के सामने बनेगा फैन पार्क
यहाँ टीवी/प्रोजेक्टर के माध्यम से हर दिन हॉकी मैच का लाइव प्रसारण होगा। कार्यक्रम स्थल पर 2 सेल्फी प्वाइंट, 4 बैनर और 8 स्टैंडी लगेंगे। 30 अगस्त को फैन पार्क में स्पून रेस और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता भी होगी।
30 अगस्त : खेल प्रतियोगिताओं का दिन
सुबह 8:30 बजे – 100 मीटर दौड़ (सैंडिस कम्पाउंड)
सुबह 9:00 बजे – वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग) (सैंडिस कम्पाउंड)
दोपहर 1:00 बजे – कबड्डी (खेल भवन)
दोपहर 2:00 बजे – योग (ओपन कैटेगरी व सीनियर सिटिज़न) (खेल भवन)
शाम 4:00 बजे – स्पून रेस और म्यूजिकल चेयर (फैन पार्क, सैंडिस कम्पाउंड)
31 अगस्त : साइकिल दिवस
सुबह 6:00 बजे – “संडे ऑन साइकिल” का आयोजन (सैंडिस कम्पाउंड)।
29 अगस्त से 7 सितम्बर तक
फैन पार्क में हर दिन हीरो एशिया कप पुरुष हॉकी 2025 के सभी मैच लाइव दिखाए जाएंगे। जिले भर के खिलाड़ी और आम नागरिक इसमें शामिल होकर हॉकी के इस अंतरराष्ट्रीय महाकुंभ का आनंद ले सकेंगे।
प्रशासन की तैयारी
जिला खेल पदाधिकारी – खेल आयोजन व फैन पार्क व्यवस्था।
जिला शिक्षा पदाधिकारी – विद्यालय स्तरीय कार्यक्रम एवं शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति।
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी – 29–31 अगस्त तक एम्बुलेंस व चिकित्सक दल की तैनाती।
पुलिस विभाग – 29 अगस्त से 7 सितम्बर तक सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी – प्रचार-प्रसार और फैन पार्क सजावट।
खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने का मौका
प्रशासन का उद्देश्य है कि इन आयोजनों के ज़रिए बच्चों, युवाओं और आम नागरिकों में खेल भावना, शारीरिक फिटनेस और हॉकी के प्रति रुचि को बढ़ावा दिया जाए।