न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया
शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एनएच 31 परमानंदपुर में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज भी शुरू हो गया है। बुधवार को अस्पताल में खगड़िया में सर्जन डॉक्टर अमित कुमार सिंह, एनेस्थेटिक डॉ दीपक कुमार सिंह, ओटी असिस्टेंट अखिलेश कुमार, आंचल कुमारी, पिंटू कुमार, राहुल कुमार, नितीश कुमार एवं विशाल कुमार की टीम ने कैंसर जैसी घातक बीमारी का सफल ऑपरेशन किया। डॉक्टरों की टीम ने बताया कि मरीज मीरा देवी पति तारिणी दास सलारपुर परबत्ता खगड़िया का कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया है। उनके पेट में लगभग 1 केजी का ट्यूमर था। मालूम हो कि डॉक्टर स्वामी विवेकानंद के नेतृत्व में चल रहे शहीद प्रभु नारायण हॉस्पिटल खगड़िया स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है और यह अस्पताल निरंतर सुपर स्पेशलिटी की ओर बढ़ता जा रहा है। डॉ विवेकानंद का सपना है की खगड़िया के मरीजों को स्वास्थ्य के खर्च को शून्य किया जाए तभी मेरा खगड़िया आर्थिक दृष्टि से भी संपन्न होगा।