न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
मंगलवार की शाम ढोलबज्जा बाजार में पुलिसकर्मियों और एक किराना दुकानदार के बीच कहासुनी के बाद विवाद गहराता चला गया। इस दौरान नोंक-झोंक से बात बढ़कर धक्का-मुक्की तक पहुंच गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार ढोलबज्जा पंचायत के वार्ड नंबर-03 के वार्ड सदस्य संजय साह अपने किराना दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान थाना के एसआई राजेन्द्र राम अपने सहयोगियों संग सामान खरीदने पहुंचे। वहीं पर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदार संजय साह का दिमागी हालत ठीक नहीं है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संजय साह को हिरासत में ले लिया।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि “दुकानदार द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग की गई थी, जिस कारण उसे थाना ला कर पूछताछ की जा रही है। लोगों ने बताया कि उसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं है इलाज चल रहा है।