- भागलपुर में हीरो एशिया कप ट्रॉफी का धूमधाम से स्वागत – खिलाड़ियों और बच्चों में दिखा जोश, बिहार ने गढ़ा नया इतिहास
- 29 अगस्त से राजगीर में होगा एशिया कप – पहली बार बिहार करेगा मेजबानी
- भारत समेत आठ देशों की टीमें भिड़ेंगी एशिया कप 2025 में
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
हीरो एशिया कप 2025 हॉकी टूर्नामेंट की ट्रॉफी का सोमवार को भागलपुर की पावन धरती पर भव्य स्वागत किया गया। रविवार की रात ट्रॉफी जिला अतिथि गृह में ठहराई गई थी। सोमवार सुबह जब ट्रॉफी मुंगेर के लिए रवाना हुई, तो रास्ते में भागलपुर के विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षक, छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स और खिलाड़ी उत्साह के साथ मौजूद रहे। ट्रॉफी को हाथ में लेकर बच्चों और खिलाड़ियों ने खुद को गौरवान्वित महसूस किया और खुशी जाहिर की।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला अतिथि गृह के मुख्य द्वार पर मदनलाल बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने ट्रॉफी रथ का फूल वर्षा कर स्वागत से की। इसके बाद सैनडिस्क कंपाउंड के प्रवेश द्वार पर सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी ऑफिसर अंजन कुमार और राकेश मंडल के नेतृत्व में ट्रॉफी का स्वागत किया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स और बच्चों ने ट्रॉफी गौरव यात्रा रथ की अगवानी तिलकामांझी चौक तक मार्च पास्ट करते हुए की। तिलकामांझी चौक पर भी जनसमूह ने ट्रॉफी का दर्शन कर उत्साह जताया।

जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि खिलाड़ी सुनियोजित लक्ष्य और निरंतर प्रयास के साथ सरकार की खेल सुविधाओं का लाभ उठाते हैं, तो निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्तर तक चयनित होंगे। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। जिले में 11 आउटडोर स्टेडियमों में ओपन जिम लगाए जा रहे हैं, पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है, जबकि खेलो इंडिया योजना के तहत कई आधुनिक खेल अवसंरचना उपलब्ध कराई जा रही है। सबौर कृषि विश्वविद्यालय में 50 मीटर का स्विमिंग पूल इस माह खिलाड़ियों के लिए शुरू किया जाएगा और तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर में मल्टीपरपस हॉल पहले से उपलब्ध है।

ट्रॉफी यात्रा मुंगेर जाते समय नवगछिया व बिहपुर से होकर गुजरी, जहां जगह-जगह खिलाड़ियों और आम लोगों ने जोरदार स्वागत किया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने भागलपुर के आतिथ्य और कार्यक्रम की सराहना की।
गौरतलब है कि हीरो एशिया कप 2025 हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में हो रहा है। यह पहला मौका है जब बिहार एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत, चीन, जापान और ताइवान सहित कुल आठ देशों की टीमें हिस्सा लेंगी।
इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर अंजन कुमार, राकेश मंडल, सतीश चंद्र, मीनल किशोर, आमिर खान, सुनील कुमार, संजीव राय, गोपाल कुमार, चंद्रभूषण कुमार, गोविंद कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।