न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार, 27 अगस्त को शहर में भव्य आयोजन किया जा रहा है। रेकाबगंज नयाटोला, तातारपुर (निकट विश्वविद्यालय गेट) स्थित दिव्य साईं गर्ल्स हॉस्टल परिसर में श्री श्री 108 विघ्नहर्ता गणेश जी महाराज की प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन एवं श्रृंगार किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे गणेश पूजन एवं श्रृंगार से होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इसके बाद अपराह्न 1 बजे से शाम 5 बजे तक भंडारा (महाप्रसाद) का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रात्रि भोज का विशेष प्रबंध भी किया गया है, जो शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा।
इस आयोजन का दायित्व दिव्य साईं गर्ल्स हॉस्टल ने लिया है। कार्यक्रम के स्वागतकर्ता के रूप में समाजसेवी सुधीर म. शर्मा (दादाजी), डॉ. रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्रास, अशोक मोहन शर्मा, संगीता शर्मा एवं अन्य परिवारजन शामिल हैं। आयोजन की व्यवस्था में कुमारी गीता और डॉ. सुरेश चन्द्र शर्मा (संस्थापक, दिव्य साईं गर्ल्स हॉस्टल) विशेष रूप से जुड़े हुए हैं।