तीन मंत्री वाले इलाके के किसानों ने पानी के लिए सड़क पर किया प्रदर्शन: “पानी नहीं तो वोट नहीं”

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के बखरी देवी में पानी की मांग ने चुनावी मुद्दे का रूप ले लिया है। आज चार पंचायतों—बढ़ौना, भरारी, रामगढ़ और सौखरा—के सैकड़ों किसान खेतों में पानी की कमी को लेकर सड़कों पर उतर आए और बखरी देवी प्रांगण में धरना दिया।

किसानों का कहना है कि इस क्षेत्र ने बिहार को तीन मंत्री दिए हैं—महाबली सिंह, बृज किशोर बिंद और जमा खान, जो वर्तमान में मंत्री हैं—लेकिन अब तक किसानों के खेतों में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ।

धरने में शामिल बिनोद तिवारी, केश नाथ मौर्या, कृष्णा नंद पांडेय और गंगाधर साधु ने बताया कि देश आजादी के बाद भी इलाके में पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। नाराज किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक खेतों में पानी नहीं मिलेगा, वे वोट का बहिष्कार करेंगे।

किसानों का कहना है कि चुनाव से पहले जो भी नेता उनकी मांग पूरी करेगा, उसे वे वोट देंगे।