न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
समाहरणालय परिसर स्थित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत जिला अंतर्गत सभी निर्वाचकों को प्रारूप मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने, विलोपन करने एवं दावा आपति हेतु विशेष अभियान में अपने सक्रिय भूमिका निभाने केे लिए जिला स्वीप कोषांग, के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस जागरूकता रथ के माध्यम से सभी निर्वाचकों से यह अपील किया जाएगा कि 01.08.2025 से 01.09.2025 तक चल रहे विशेष कैंम्प स्थल पर सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सुपौल जिला तथा नगर परिषद्, कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में 10 बजे पूर्वाहन् से 5 बजे अपराहन् तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़ने हेतु स्व घोषणा पत्र एवं जरूरी दस्तावेज जमा करे।
साथ ही बिहार के अंतिम मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने, हटाने, विलोपन करने, स्थानांनतरण एवं संसोधन की स्थिति में voters.eci.gov.in पर क्लिक करें। उक्त अवसर पर डीडीसी सुश्री सारा अशरफ, एडीएम सच्चिदानंद सुमन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव, वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार, अंजू कुमारी, वरीय उप समाहर्ता शैलेश कुमार, प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, पंकज कुमार, प्रधान लिपिक, विवेक कुमार, कार्यपालक सहायक, जिला सूचना एवं जन संपर्क, कार्यालय, अभिषेक कुमार, कार्यपालक सहायक, स्वीप कोषांग, सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।