हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी पहुंची भागलपुर

  • जिलाधिकारी ने पावन धरती पर रखा, बैंड-बाजे के साथ हुआ स्वागत

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
हीरो एशिया कप 2025 हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक बिहार के राजगीर में किया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब बिहार में पुरुष एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में चीन, जापान, ताइवान और ताइपे सहित कुल आठ देशों की हॉकी टीमें भाग लेंगी।

फाइनल विजेता को दिए जाने वाला ट्रॉफी इन दिनों बिहार के सभी जिलों में खेल प्रेमियों को दिखाया जा रहा है, ताकि वे इस गौरव यात्रा के साक्षी बन सकें और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े। इसी क्रम में आज यह ट्रॉफी भागलपुर की धरती पर पहुंची।

  • बैंड-बाजे के साथ भव्य स्वागत

ट्रॉफी का स्वागत जिला प्रशासन भागलपुर, स्काउट एंड गाइड के बच्चे, खेल विभाग के पदाधिकारी तथा जिले के खेल प्रेमियों ने बैंड-बाजे के साथ किया।
ट्रॉफी को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और अन्य पदाधिकारियों ने मंच पर पूरे सम्मान के साथ स्थापित किया। इस दौरान मंच के समीप प्रतीकात्मक रूप से हॉकी खेल का प्रदर्शन भी किया गया।

जिलाधिकारी का संबोधन

खिलाड़ियों और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि—भागलपुर हीरो एशिया 2025 ट्रॉफी गौरव यात्रा का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा है।

पिछले वर्ष महिला एशियन चैंपियन ट्रॉफी 2024 के दौरान भी ट्रॉफी भागलपुर आई थी, और तब हमारी कामना पूरी हुई जब भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी को हमारी धरती पर ही रोक लिया।

इस बार भी मेरी इच्छा है कि हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भारत की झोली में जाए और हमारी धरती पर ही रहे।

आने वाले समय में भारतीय हॉकी टीम में भागलपुर के खिलाड़ियों की भी भागीदारी हो, ताकि जीत के बाद उनका स्वागत अपने ही जिले में किया जा सके।

खेल विभाग की उपलब्धियाँ

जिलाधिकारी ने कहा कि खेल विभाग लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हाल ही में भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत राष्ट्रीय तीरंदाजी और राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। देशभर से आए खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने यहां की मेजबानी की प्रशंसा की थी।

उन्होंने भागलपुर के सभी खेल प्रेमियों, पदाधिकारियों, मीडिया, आयोजकों, होटल व्यवसायियों और मेजबानी में जुड़े सभी लोगों के योगदान के लिए धन्यवाद भी प्रकट किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुति

इस अवसर पर किलकारी के बच्चों ने जूडो-कराटे और नृत्य का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर अपर समाहर्ता दिनेश राम, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) विकास कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) आशीष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मिथिलेश प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अलावा विभिन्न खेल संघों से सचिव जिला एथलेटिक संघ मोहम्मद नसर आलम, सचिव जिला वॉलीबॉल संघ अजय राय, सचिव जिला भारोत्तोलन संघ नीरज राय, क्रिकेट संघ से सुधीर मुखर्जी (मामू), बास्केटबॉल संघ से सौरभ कुमार, रग्बी संघ के सचिव कुणाल कर्ण, प्रवीण कुमार झा, अशोक कुमार, जयंत राज, मिथिलेश कुमार, मृणाल किशोर, आमिर खान, सुनील कुमार, कुंदन कुमार, राजेश कुमार, रिंकी कुमारी सहित बड़ी संख्या में हॉकी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स के खिलाड़ी मौजूद थे।