बड़ी पोखर बनी मासूम के लिए काल, गौरीपुर में 12 वर्षीय अरबाज की डूबने से मौत

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिले के पीरपैंती प्रखंड के गौरीपुर गांव में रविवार को बड़ी पोखर में नहाने गए 12 वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।

गांव के दर्जनभर बच्चे रोज की तरह सुबह बड़ी पोखर पर खेलने और नहाने गए थे। इसी दौरान मो. अरबाज अंसारी, उम्र 12 वर्ष, अचानक गहरे पानी में फिसलकर डूब गया। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े और उसे खोजने लगे। करीब दो घंटे तक पानी में खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने अरबाज को बाहर निकाला। तत्काल CPR देने और अस्पताल ले जाने की कोशिश भी की गई, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं।

मासूम अरबाज के पिता मो. इब्राहिम अंसारी ने रोते हुए कहा —”सुबह हम सबने साथ बैठकर नाश्ता किया था। इसके बाद मैं मजदूरी करने चला गया। थोड़ी ही देर बाद खबर आई कि मेरा बेटा पोखर में डूब गया है।”

अरबाज तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर भेजा। दोपहर लगभग 2 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गौरीपुर गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।