न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर शनिवार को 47 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के तत्वावधान में एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली की शुरुआत बटालियन मुख्यालय से हुई, जो सैंडिस कम्पाउंड से होते हुए मनाली रोड और कचहरी रोड से गुजरकर पुनः सैंडीज़ कम्पाउंड पर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में एनसीसी कैडेट्स ने प्रेरणादायक नारे लगाए, जिनसे वातावरण गूँज उठा।

“जन-जन को जागरूक करना है, अंतरिक्ष विज्ञान को अपनाना है”, “भारत का सपना – अंतरिक्ष हो अपना”, “युवा बने जागरूक, तभी होगा देश मजबूत” इन नारों ने न केवल राहगीरों का ध्यान खींचा, बल्कि लोगों को विज्ञान एवं अंतरिक्ष अनुसंधान की महत्ता से अवगत भी कराया।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को अंतरिक्ष विज्ञान एवं अनुसंधान के महत्व के प्रति जागरूक करना था। आधुनिक युग में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग संचार, मौसम पूर्वानुमान, रक्षा, शिक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में किया जा रहा है। यदि युवा वर्ग इस दिशा में आगे बढ़े तो भारत विश्व पटल पर और अधिक गौरव प्राप्त कर सकता है।

रैली को देखकर स्थानीय नागरिकों ने कैडेट्स की सराहना की। कई लोगों का कहना था कि इस प्रकार की गतिविधियाँ समाज को नई दिशा देती हैं और युवाओं को प्रेरित करती हैं। अभिभावकों ने भी महसूस किया कि एनसीसी के माध्यम से बच्चे शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में भी अग्रणी हैं।
रैली में 47 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें दो जेसीओ, दो पी.आई. स्टाफ तथा दो जी.सी.आई. भी शामिल रहे। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित यह रैली आने वाली पीढ़ी को यह संदेश देने में सफल रही कि—”विज्ञान और तकनीक को अपनाकर ही हम एक सशक्त, स्वावलंबी और प्रगतिशील भारत का निर्माण कर सकते हैं।”