न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया/भागलपुर
खगडिया जिले के परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर पंचायत वार्ड नंबर 9 निवासी मदनमोहन सिंह के 38 वर्षीय पुत्र निर्मलेंदु कुमार की शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना के पास एनएच-31 पर हुआ, जहाँ एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।मिली जानकारी के अनुसार, निर्मलेंदु कुमार भागलपुर जिले के एक विद्यालय में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।

शनिवार को विद्यालय में पढ़ाने के बाद वे अपनी बाइक से महद्दीपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। नारायणपुर बीरबन्ना चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव की तलाशी ली, जिसमें मृतक के जेब से उनका वोटर आईडी मिला, जिससे उनकी पहचान हो सकी। वहीं बाइक के नंबर प्लेट और वाहन के आरसी नंबर को सोशल मीडिया पर शेयर कर मृतक की पहचान की पुष्टि की गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। खबर मिलते ही परिजन शोकाकुल अवस्था में भवानीपुर थाना की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।इस हादसे से मृतक के परिजनों और गांव में मातम पसरा हुआ है।