न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुराने विवाद को लेकर बैजू चौधरी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, बैजू चौधरी अपने घर के पास बासा पर आराम कर रहे थे, तभी तेज बारिश हो रही थी। इसी बीच तीन हमलावर वहां पहुंचे और उन पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से बैजू लहूलुहान होकर गिर पड़े।
परिजन उन्हें तुरंत भागलपुर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय (JLNMCH) अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और गांव में तनाव व्याप्त हो गया है।
मृतक के बेटे आदर्श चौधरी ने बताया कि वर्ष 2018 में उनके परिवार का एक विवाद हुआ था। उस झड़प में गौरव कुमार, सौरभ कुमार, शंभू चौरसिया और संजय चौरसिया शामिल थे। आदर्श ने आरोप लगाया कि यही लोग उनके पिता की हत्या की साजिश रचकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
आदर्श ने आगे कहा कि उन्होंने पहले ही महेशकोर्ट थाना पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, “अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो आज मेरे पिताजी जिंदा होते।”
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई। फिलहाल गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
परिजन रो-रोकर बुरे हाल में हैं और लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी तथा सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।