घोघा से पांच हजार कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना


न्यूज़ स्कैन रिपोर्टर, कहलगांव

हर वर्ष की भांति इस बार भी घोघा से करीब पाँच हजार कांवरियों का विशाल जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। सभी कांवरिया विशेष ट्रेन से देर रात घोघा स्टेशन से सुल्तानगंज पहुँचे। शुक्रवार को स्टेशन परिसर कांवरियों की भीड़ से भरा रहा। सुल्तानगंज से जल भरकर सभी कांवरिए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।

सौ साल पुरानी परंपरा

स्थानीय कांवरिया बलराम यादव, प्रणव प्रकाश, दीपक यादव, बबलू मंडल, अमित कुमार, शशिकांत, चीकू यादव, ब्रजेश कुमार समेत अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि यह यात्रा अमावस्या के अवसर पर हर वर्ष निकलती है। कांवर यात्रा में बच्चे, महिलाएँ और बुज़ुर्ग सभी शामिल रहते हैं।
ललन यादव, जो बीते 20 वर्षों से लगातार पैदल देवघर की यात्रा कर रहे हैं, ने बताया—
“यह परंपरा दशकों से चली आ रही है। हर बार भादो अमावस्या पर घोघा वासी बाबाधाम के लिए निकलते हैं।”

भक्ति से सराबोर माहौल

घोघा के छोटी चौक से लेकर स्टेशन चौक तक कांवरियों के लिए शिविर लगाए गए। जागरण कार्यक्रम में “बाबा हमको चले चलिए, बाबा अपनों नगरी…” और “जागो जागो महादेव” जैसे भजनों से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूब गया। अंगीका राज के गायन ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

सेवा शिविर और सहयोग

घोघा बम शिविर की ओर से सपन यादव ने बताया कि बीते तीन वर्षों से कांवरियों के लिए यहाँ कोल्ड ड्रिंक, चाय और पानी का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। सेवा कार्य में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।