किशनगंज में फर्जी निवास प्रमाण पत्र रैकेट का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, किशनगंज

किशनगंज पुलिस ने फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दिघलबैंक प्रखंड के गन्धर्वडांगा थाना क्षेत्र के तलवारबंधा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने अजय कुमार साह को रंगे हाथ दबोच लिया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 20 संदिग्ध निवास प्रमाण पत्र, ₹39,602 नगद, 150 नेपाली रुपये, एक डेस्कटॉप, लैपटॉप, की-बोर्ड, यूपीएस, सीपीयू, फिंगर प्रिंट स्कैनर, लेमिनेशन मशीन और एक मोबाइल फोन जब्त किया।

एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तलवारबंधा गांव की एक कंप्यूटर दुकान से फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कराए जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि के लिए ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।

जांच के दौरान बरामद चार प्रमाण पत्रों को दिघलबैंक बीडीओ को भेजा गया। जांच में खुलासा हुआ कि ये प्रमाण पत्र आरटीपीएस पोर्टल से जारी नहीं हुए थे और डिजिटल हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर बनाए गए थे।

पकड़े गए आरोपी अजय कुमार साह ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले एक महीने से इस गोरखधंधे में शामिल था और अब तक करीब 100 से ज्यादा फर्जी प्रमाण पत्र बना चुका है। उसे हर आवेदन पर ₹200 की कमाई होती थी और वह एक लिंक के जरिए इस रैकेट से जुड़ा था।

छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी रविशंकर, डीआईयू प्रभारी जन्मेजय कुमार शर्मा, गन्धर्वडांगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, नितेश कुमार, एएसआई रामजी शर्मा, एएसआई रौशन कुमार तथा तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार और रवि रंजन शामिल थे।

पुलिस ने इस मामले की जानकारी सिविल प्रशासन को भी दी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और इस पूरे रैकेट की गहन जांच की जा रही है।