न्यूज स्कैन ब्यूरो। चौथम(खगड़िया)
शुक्रवार को एसपी राकेश कुमार ने थाना का इन्फेक्शन के उपरांत पुलिस प्रशासन से जुड़े आम जनता से संवाद कार्यक्रम का का आयोजन किया।जनता संवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने जमीन विवाद,चोरी की घटना,नशाबंदी की रोकथाम से संबंधित मामले उठाये गये। एसपी ने इन समस्याओं के निदान के थाना अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए। साथ हीं सरकार जारी की गई घोषणा के तहत भूमि संबंधित मामले की सुनवाई के लिये सप्ताहिक जनता दरबार अब थाना परिसर के बदले अंचल कार्यालय में आयोजित किये जाने की जानकारी दी गई। जन संवाद के दौरान अंग्रेज शासन काल 1934 में अंग्रेज माॅडल का बना पुराना थाना का जिर्णोद्धार का आश्वासन दिया गया। अंग्रेज माॅडल का बना पुराना थाना पुलिस प्रशासन का धरोहर माना जाता है। एसपी ने घुम घुम कर थाना परिसर का निरीक्षण के दौरान अंग्रेज माॅडल का पुराने थाना अवलोकन किया। मौके पर पुलिस प्रशासन पदाधिकारियों में ए एस पी मुकुल कुमार,सदर पुलिस इन्स्पेक्टर उपस्थित थे।