खगड़िया: चौथम में बीडीओ ने आवास योजना के तहत 319 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया

न्यूज स्कैन ब्यूरो । चौथम(खगड़िया)

बीडीओ मो मिनहाज अहमद ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखंड के पंचायतों के 319 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया। उक्त लाभार्थियों ने आवास योजना मद से प्राप्त किस्तवार राशि का उठाव के गृह निर्माण का कार्य पुरा कर लिया था। मौके पर बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों के बीच आवास योजना से संबंधित नेम प्लेट का वितरण किया गया। उन्होंने सभी लाभार्थियों को आवास योजना का नेम प्लेट आपने अपने आवास के मुख्य दरवाजे पर लगाये जाने का निर्देश दिया। मौक पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयुग रविदास, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार,आवास लेखापाल रजनीश रंजन मिश्र,आवास कार्यपालक सहायक राजीव कुमार, सहित आवास सहायक पिंटू कुमार,अभय कुमार, सुधीर कुमार,उदय कुमार उपस्थित थे।