युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन, राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

सुपौल।
युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने अंबेडकर चौक पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राज नारायण प्रसाद गुप्ता और प्रखंड अध्यक्ष शिवनंदन यादव के मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। युवा के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी को जननायक कहने पर सत्ताधारियों में खलबली मच गई है। गांधी परिवार आजादी से लेकर अभी तक जन-जन का नायक रहा है क्योंकि देश को आगे ले जाने में आजादी से अभी तक गांधी परिवार का अहम भूमिका रहा है और राहुल गांधी जी जन-जन के नायक हैं और जननायक पर किसी को अगर आपत्ति होती है। जो दुखद पहलू है। कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राज नारायण प्रसाद गुप्ता ने कहा कि लोकसभा में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में मिल रहे अपार जनसमर्थन से एनडीए सरकार घबरा गई हैं। उन्होंने 26 अगस्त को आयोजित वोटर अधिकार यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की है।
मौके पर उस्मान आजाद, सोहन रजक, दिनेश कुमार ,अनिता कुमारी, कंचन देवी ,प्रमिला देवी, संतोष कुमार, माखन कुमार ,रोशन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।