खगड़िया सांसद राजेश वर्मा की पहल सफल, गौछारी स्टेशन पर कटिहार–पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव मंजूर

न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया
खगड़िया संसदीय क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। लंबे समय से चल रही मांग के बाद अब कटिहार–पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव गौछारी स्टेशन पर स्वीकृत हो गया है। यह जानकारी सांसद राजेश वर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से साझा की।

स्थानीय मांग पूरी हुई
परबत्ता विधानसभा अंतर्गत गौछारी और पसराहा इलाके के लोगों द्वारा इस ट्रेन के ठहराव की मांग वर्षों से की जा रही थी। क्षेत्रवासियों का कहना था कि इससे छात्रों, कामकाजी लोगों और आम यात्रियों को पटना और कटिहार तक बेहतर सुविधा मिलेगी।

सांसद की पहल
सांसद राजेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस ठहराव की आवश्यकता पर जोर दिया था। उन्होंने इसे क्षेत्र के लोगों की सुविधा और विकास से जुड़ा अहम मुद्दा बताया।

रेल मंत्री का आभार
फेसबुक पोस्ट में सांसद वर्मा ने लिखा—
“आज यह बताते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि अब गौछारी स्टेशन पर कटिहार–पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत हो चुका है। इसके लिए मैं हृदय से माननीय रेल मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं। यह निर्णय निश्चित ही क्षेत्रवासियों की सुविधा को बढ़ाएगा और विकास की राह को गति देगा।”

स्थानीय विकास को मिलेगी रफ्तार
इस ठहराव से परबत्ता विधानसभा समेत पूरे खगड़िया जिले के यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी। खासतौर से छात्रों, नौकरीपेशा वर्ग और व्यापारियों को पटना और कटिहार तक आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।