सरस्वती विद्या मंदिर, बाघमारा में विभाग स्तरीय प्रश्नमंच की तैयारी बैठक संपन्न

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
पूर्णिया: सरस्वती विद्या मंदिर +2, श्रीनगर रोड, बाघमारा में आगामी 31 अगस्त को आयोजित होने वाले विभाग स्तरीय प्रश्नमंच की तैयारी को लेकर विद्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव, लोक शिक्षा समिति, बिहार, रामलाल सिंह का विद्यालय आगमन हुआ।

प्रदेश सचिव ने बैठक में उपस्थित सभी आचार्यों का मार्गदर्शन किया और विभागवार जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में विशेष रूप से पूर्णकालिक कार्यकर्ता गणेश मौर्य, विभाग संयोजक बीरेन्द्र मेहता, सह संयोजक विन्देश्वरी महतो, गुलाबबाग शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य चन्द्रमोहन जी, क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख राजाराम शर्मा तथा वैदिक गणित के क्षेत्रीय प्रमुख रामचन्द्रन आर्य उपस्थित रहे।

इन सभी वरिष्ठ शिक्षाविदों द्वारा आचार्यों एवं दीदीजियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। बैठक के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने प्रदेश सचिव सहित सभी गणमान्यजनों का आभार व्यक्त किया।