न्यूज स्कैन ब्यूरो सुपौल/ छातापुर
जिले के छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मवेशी अस्पताल परिसर में गुरुवार को राजव्यापी लोन माफ़ी आंदोलन के तहत एक महती जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता माले नेता राजेश्वर यादव ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव नवल किशोर मेहता ने कहा की साजिशन रूप से पूंजीपतियों के द्वारा माइक्रोफाइनेंस कम्पनियो द्वारा एक बड़ी आबादी को कर्जदार बना दिया गया है ।माले नेता ने कहा कि इस बात को लगातार सड़क से सदन तक आवाज उठाती रही है ,हमलोग मांग करते हैं की कॉर्पोरेट कम्पनियो की तरह हमारे बहनो का भी लोन माफ़ हो।सभा को सबोधित करते हुए किसान महासभा के जिलाध्यक्ष अच्छेलाल मेहता ने कहा की लोन देते समय लोन कम्पनियो द्वारा कम ब्याज बोल दिया जाता है जबकि वसूली के समय ठीक इसका तिगुना हो जाता है ।,रिकवरी एजेंटो द्वारा महिलाओ को बेइज्जत भी किया जाता है और उनका शोषण भी किया जाता है।
इतना ही नहीं पूंजीपतियों की ये सरकार पूरी तरह से माइक्रोफाइनेंस कंपनियो की पिछलग्गू बन चुकी है जरुरत है इसे रोक लगाने की है। माले जिला कमिटी सदस्य डॉ अमित चौधरी ने कहा की जिस तरह कॉर्पोरेट कंपनियों को साढ़े सोलह लाख करोड़ माफ़ किया गया लेकिन गरीबो का लोन माफ़ नहीं होता। सरकार माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के मनमानी पर रोक लगाने के लिए नियामक संस्था बने और लोन पुरे तरह से माफ़ हो वरना भाकपा माले लगातार आंदोलन करेगी और सड़क से लेकर सदन तक सरकार के खिलाफ लड़ेगी। सामाजिक कार्यकर्त्ता कृष्णा राज ने कहा की सरकार ने अत्यंत गरीबो को दो लाख रुपैया देने का वादा किया था लेकिन सरकार इस वादा. भूल गई और उस साइट को बंद कर दिया | बाद में सैकड़ो महिला जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय गए, जहां कार्यकर्ताओं की नाराबजी सुन बीडीओ बाहर आए,आकर माले के कार्यकर्ताओं से मांग पत्र लिया। वहीं बीडीओ राकेश कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के मुद्दों को सुन जल्द ही समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया। इस सभा को माले नेता शिवनारायण यादव ,बिमला देवी ,अशोक यदव् ,श्रवण यादव ,संजुला देवी , बबीता ,दिलीप यादव ,पिंकी ,समीना खातून कविता देवी आदि ने सम्बोधित किया।
मौके पर सभा में मो नौशाद ,मो एजाज ,रामानंद यादव ,अखिलेश मेहता ,सनोज सरदार ,मो रहमान ,रणधीर सरदार,संगम देवी ,पवन देवी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।