डॉ. रणधीर कुमार राणा को टीचर्स ऑफ बिहार ने ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता में सम्मानित किया

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा ऑनलाइन एक्सक्लूसिव क्विज़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अनेक शिक्षकों एवं प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को टीचर्स ऑफ बिहार की ओर से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय, सुपौल के विशिष्ट शिक्षक डॉ. रणधीर कुमार राणा को 100 में 100 अंक प्राप्त करने के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. रणधीर कुमार राणा ने कहा कि –यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणास्रोत है। ऐसे आयोजनों से न केवल शिक्षकों का उत्साहवर्धन होता है बल्कि विद्यार्थियों में भी राष्ट्रप्रेम और ज्ञान के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होती है।
इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ शिक्षकों और विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, सामान्य ज्ञान एवं शैक्षणिक जागरूकता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होती हैं। इसी तरह बिभिन्न क्षेत्रों में अनेकों उपलब्धियों से डा. रणधीर राणा को विभूषित किया गया है।

इस उपलब्धि पर लोगों ने डा राणा को बधाई दी है।बधाई देने वालों में प्रभारी प्रधानाचार्य गोपाल चौधरी, प्रधानाध्यापक दयाराम यादव,रामदेव प्रसाद, नरेश कुमार निराला, अमीर प्रसाद यादव, सुनील कुमार,अभिनव आनंद, आशा कुमारी,ललिता कुमारी, सदरे आलम, अशोक झा, कुमार मुकेश, सरिता कुमारी, उत्पल निशांत,आशुतोष संतोष,वैधनाथ कुमार,आशा आनंद, दिनेश कुमार, रामाशीष कुमार, अजय कुमार, गजेंद्र कुमार, प्रवीण, नवीन, अंकित, वन्दना सहित स्कूल छात्राएं शामिल हैं।