खगड़िया: गोगरी के मीरगंज में करंट से दो गाय की हुई मौत, पीड़ित ने मांगा मुआवजा

न्यूज स्कैन ब्यूरो। गोगरी (खगड़िया)

गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मीरगंज ढाला के पास वाले पोल में करंट आने एवं उसके संपर्क में आने से दो गाय की मौत हो गई। इस मामले में उसरी निवासी पशुपालक जयजय राम यादव ने कहा की मीरगंज बांध ढाला के पास उनकी गाय बांधी थी। बुधवार के सुबह में उस पोल में लगे तार में आग लग गयी और पूरा पोल में करंट फ़ैल गया। तार भी गिर गया। पोल में करंट आने के संपर्क में आने से मेरी बड़ी गाय और छोटी गाय दोनों की मौत हो गयी। डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। पशुपालक ने कहा की इसके लिए गोगरी थाना में सनाहा भी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। वहीं इस मामले में बिजली कनीय अभियंता ज्ञामेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की इसकी जांच की जा रही है। किसकी गलती से पशु की मौत हुई है, जानकारी ली जा रही है। बताते चलें की इस कारण गोगरी क्षेत्र की बिजली लगभग नौ घंटे बाधित रही। लोग त्राहिमाम हो गए।