खगड़िया: गोगरी में आईएएस प्रद्युम्न सिंह यादव ने पदभार संभाला,पूर्व एसडीओ को दी गई विदाई, विवादित कार्यकाल की दिन भर होती रही चर्चा

न्यूज स्कैन ब्यूरो। गोगरी(खगड़िया)

गोगरी अनुमंडल का अनुमंडल पदाधिकारी सुनंदा कुमारी का स्थान्तरण के बाद नये अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में प्रद्युम्न सिंह यादव ने पदभार ग्रहण किया। गोगरी अनुमंडल को पहला आईएएस अधिकारी मिला है। एसडीओ सुनंदा कुमारी का कार्यकाल विवादित रहा। अधिवक्ताओ के साथ हो या जदयू नेताओं के साथ उनकी ठनी रही। जिसको लेकर वह काफी चर्चा में रही। एसडीओ की मनमानी के खिलाफ अधिवक्ता संघ द्वारा धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम भी किये। वहीं हाल में अपनी बात को रखने गए जदयू नेता रवि कुमार को पुलिस से पकड़वाने के मामले में जदयू नेताओं द्वारा भी प्रदर्शन किया गया। हालांकि पुलिस द्वारा बाद में उक्त जदयू नेता को छोड़ देने के बाद मामला शांत हुआ। पूर्व एसडीओ सुनंदा कुमारी का विदाई समारोह मंगलवार को ट्रायसम भवन में अनुमंडल प्रशाशन द्वारा किया गया और उनके कार्यकाल को चुनौती पूर्ण बताया गया।