न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले की कोढ़ा पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर एक बड़ी डकैती की योजना को नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में 6 कुख्यात अपराधियों को हथियार और डकैती में इस्तेमाल होने वाले औजारों के साथ गिरफ्तार किया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2, रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गोंदवारा गांव के अपराधियों ने गेड़ाबाड़ी बाजार के प्रतिष्ठित व्यक्ति के घर डकैती की योजना बनाई थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कटिहार और एसडीपीओ के निर्देश में थानाध्यक्ष कोढ़ा और एसटीएफ की टीम ने 19 अगस्त 2025 की देर रात छापेमारी की।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद वस्तुएं
03 देशी कट्टा
07 जिंदा कारतूस
लोहे के औजार: खंती, सरसी, दबिया, छेनी, सलाई रिंच, रेती, कैंची, हथौड़ी, हसिया, पेंचकश, इलेक्ट्रिक कटर मशीन, इलेक्ट्रिक ब्लेड, हेक्सा आरी
2 पिलास, 2 एक्सटेंशन बोर्ड तार
05 मोबाइल
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
- मो. जाहिद आलम, 32 वर्ष, गोंदवारा, थाना कोढ़ा
- दीपक कुमार उर्फ छोटु, 24 वर्ष, बड़ी बथना, थाना मनसाही
- सूरज सिंह उर्फ भान सिंह, 32 वर्ष, घांघ सिरसी, थाना बख्तियारपुर, पटना
- राहुल उर्फ रौशन कुमार, 25 वर्ष, अलौलिया, थाना मानपुर, नालंदा
- संटू पासवान, 32 वर्ष, घांघ सरैया, थाना बख्तियारपुर, पटना
- मिथिलेश कुमार उर्फ मिथलेश सोनार, मूसापुर, थाना कोढ़ा, कटिहार
एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। समय रहते की गई कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई। सभी आरोपियों पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल उनसे गहन पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार, मन्नू ओझा, विवेक कुमार और एसटीएफ अधिकारी एस. के. सुधांशु समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।