पंकज कुमार सिंह बने बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव पद पर पंकज कुमार सिंह के चयन की खबर से निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मरौना और निर्मली के दर्जनों शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी और शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान की राह आसान होगी।बधाई देने वालों में मनोज कुमार रजक, कुणाल पट्टेल, परमेश्वर साह, गजेन्द्र गुप्ता, प्रमोद साह, रंजीत प्रभाकर, जय प्रकाश, रामप्रकाश मंडल, मनोज साह, सरवन चौपाल, मनोज शर्मा, संजय सौरभ, राकेश, चंद्र मोहन प्रसाद, शशिकांत, इकबाल अहमद, श्रीकांत, संगीता कुमारी, चन्दन कुमारी, उषा कुमारी, सूची कुमारी और ज्योति कुमारी सहित कई शिक्षकों ने अपनी शुभकामनाएं दी।

शिक्षकों का कहना है कि बीते 20 वर्षों से जारी संघर्ष की बदौलत आज नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा और विद्यालय अध्यापक की बहाली संभव हुई है। उनका विश्वास है कि पंकज सिंह के महासचिव बनने से सेवा निरंतरता, पे प्रोटेक्शन, प्रोन्नति और समान वेतनमान जैसे मुद्दों पर निर्णायक लड़ाई लड़ी जा सकेगी।