मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर महागठबंधन की तैयारी शुरू

  • 4 किलोमीटर होगी यात्रा, शहर के हुसैन चौक से शुरू होगी यात्रा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

मतदाता अधिकार यात्रा की तैयारी महागठबंधन नेताओं ने शुरू कर दी है।अतिथि गृह में मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर विस्तृत जानकारी दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेन्द्र राठौड़ ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि आम लोगों के वोट के अधिकार की रक्षा हो।

इसी उद्देश्य से कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर में मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह यात्रा महज एक राजनीतिक अभियान नहीं, बल्कि आम जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की लड़ाई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत बिहार की क्रांतिकारी धरती से होना इस आंदोलन की ऐतिहासिक महत्ता को दर्शाता है। राठौड़ ने कहा कि आज जरूरत है कि आम जनता अपने मताधिकार की सुरक्षा को लेकर जागरूक हो, क्योंकि यही लोकतंत्र की नींव है।

प्रेस वार्ता के दौरान राठौड़ ने बताया कि 26 अगस्त को जिले में इस यात्रा का विशेष आयोजन होगा। इस मौके पर कांग्रेस के लोकसभा में विरोधी दल के नेता सांसद राहुल गांधी, विधानसभा में विरोधी दल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सुपौल से निकलने वाली यह यात्रा ऐतिहासिक होगी और हजारों की संख्या में लोग इसमें शामिल होकर लोकतंत्र की रक्षा के संकल्प को मजबूत करेंगे। बताया कि यह यात्रा सुबह 8 बजे जिला मुख्यालय के हुसैन चौक से शुरू होगी। वहां से यह यात्रा महावीर चौक, लोहियानगर चौक होते हुए डिग्री कॉलेज परिसर तक पहुंचेगी।

कुल मिलाकर यह यात्रा लगभग 4 किलोमीटर लंबी होगी। मौके पर विधायक छत्रपति यादव, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, विजेंद्र मुखिया, माले नेता जयनारायण यादव, तारानंद सादा, मिन्नत रहमानी, विमल यादव, जयप्रकाश चौधरी, अनोखा देवी, रंजीत मिश्रा, कुलदीप सहनोलिया, संजीव यादव, प्रमोद यादव, नीतू कुमारी, सुरेश्वर सिंह, दिनेश यादव सहित अन्य कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।