न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिले के बवरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
कैसे हुई घटना
घायल विजय शाह ने बताया कि उनका अपने गोतिया आकाश कुमार (पिता राजेश साह) से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान सोमवार को दीवाल का निर्माण कार्य किया जा रहा था, तभी आरोपी पक्ष ने अचानक लाठी-डंडे और हथियार से हमला कर दिया।
घायलों की स्थिति
हमले में विजय शाह, अभिनव आनंद, अमित शाह और वृद्ध महिला चिंता देवी गंभीर रूप से घायल हुए। चिंता देवी का हाथ टूट गया जबकि अन्य लोगों के सिर और शरीर पर गहरी चोटें आईं।
थाने से मायूस लौटे पीड़ित
घायलों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद वे सीधे बवरगंज थाना पहुंचे, लेकिन वहां पुलिस ने उन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी ने थाने में पैसा खिलाकर मामले को दबा दिया है।
धमकी भी मिली
विजय शाह ने बताया कि आरोपी पक्ष लगातार केस उठाने की धमकी दे रहा है और केस नहीं उठाने पर जान से मारने की भी चेतावनी दी गई है।
SSP कार्यालय पहुंचे पीड़ित
न्याय की आस में पीड़ित पक्ष भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय भी पहुंचे। वहां से उन्हें आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।