जमुई में राहुल गांधी की वोटर अधिकार रैली की तैयारी, साढ़े 4 किलोमीटर की होगी यात्रा, 14 जगहों पर होगा स्वागत

न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई

जिले में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सोमवार को कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यात्रा प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने की। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह यात्रा इंडिया गठबंधन की ओर से सासाराम से शुरू की गई है और इसमें राहुल गांधी के साथ कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हैं। जमुई में यात्रा करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबी होगी और जो ऐतिहासिक होगा।

कुलदीप इंदौरा ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार षड्यंत्र कर सत्ता पर काबिज है। राहुल गांधी लगातार संसद और सड़क दोनों जगह आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के मुद्दों पर सरकार चर्चा नहीं करती, बल्कि चुनाव आते ही धर्म और राष्ट्रवाद का मुद्दा उछालती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि 65 लाख मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटा गया है। इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि जमुई की यात्रा में 14 स्थानों पर राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा और जनता का जनसैलाब उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

पत्रकारों के सवाल पर सत्ता पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष हार मान चुका होता तो आज राहुल गांधी के यात्रा में जनसैलाब नहीं उमड़ता। सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा में आमजनों के भरी समर्थन मिल रह है।

चुनाव आयोग द्वारा विपक्ष पर अफवाह फैलाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि आयोग को चाहिए कि स्पष्टीकरण दे,इसकी चर्चा संसद में पारदर्शी कराए

उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी की यात्रा आगामी चुनावों में बड़ा असर डालेगी और जनता मोदी सरकार के षड्यंत्र को समझ चुकी है।