खगड़िया: चौथम में सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत

न्यूज स्कैन ब्यूरो। चौथम/ खगड़िया
चौथम थाना क्षेत्र के मालपा गांव के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक युवक बेलदौर थाना क्षेत्र के बलथी गांव निवासी धाना तांती के 23 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार बताये जाते हैं। सड़क हादसे की घटना बीते 12जुलाई 2025की बताई जा रही है। सड़क हादसे में गंभीर रूप से ज़ख़्मी युवक का इलाज बेगुसराय के निजी क्लीनिक में चल रहा था। इलाज के दौरान जीवन मौत से जुझते युवक ने 16 अगस्त 2025 को मौत के आगोश में शमा गया। मृतक युवक के पिता धाना तांती के द्वारा दिये गये आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त हादसे की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि युवक के द्वारा लहेरिया पोज में बाइक चलाने के दौरान इतनी बड़ी हादसा हुई थी। लगभग एक महीना तक इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।