खगड़िया:बाढ़ जैसी आपदा में बेलदौर की जनता को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा- डॉ नीतीश कुमार

नेक्टर हॉस्पिटल खगड़िया की टीम ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को मुफ्त में ब्लीचिंग पावडर सहित, चुना और आवश्यक दवा का वितरण किया

न्यूज स्कैन ब्यूरो। गोगरी/ खगड़िया

ध्गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोरना में नेक्टर हॉस्पिटल खगड़िया की टीम पहुंची और बाढ़ पीड़ित परिवारों को मुफ्त में ब्लीचिंग पावडर सहित, चुना और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। इस हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं बेलदौर विधानसभा से भावी प्रत्याशी डॉ. नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। यह यात्रा बन्नी से इंग्लिश होते हुए बोरना पंचायत तक की गई। इस दौरान डॉ. नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को मुफ़्त ब्लीचिंग पाउडर, चूना एवं आवश्यक दवा वितरित की। उनके साथ अस्पताल की चिकित्सकीय टीम भी मौजूद रही, जिसने विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का जायज़ा लिया और तुरंत सहायता प्रदान की। मौके पर डॉ. नीतीश कुमार ने कहा की बाढ़ जैसी आपदा में बेलदौर की जनता को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। स्वास्थ्य, स्वच्छता और जीवन-रक्षा से जुड़ी हर संभव मदद हम लोगों तक पहुंचाते रहेंगे। जनता का सुख-दुख ही मेरी प्राथमिकता है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस राहत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विपत्ति की घड़ी में डॉ. नीतीश कुमार का यह प्रयास जनता के लिए संबल और राहत का कार्य कर रहा है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी शहाबुद्दीन , अमित देव, कुलदीप कुमार, रिज़वान , ताजुद्दीन तथा बोरना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नासिर भी उपस्थित रहे और राहत कार्यों में सहयोग किया।