खगड़िया: दिव्यांगों को रोजगार देने के दिशा में पहल करे सरकार- पवन कुमार पासवान

न्यूज स्कैन ब्यूरो। गोगरी/ खगड़िया

दिव्यांगजन कल्याण समिति के शिष्ट मंडल की एक बैठक रजिस्ट्री मोड़ स्थित दुर्गा स्थान के प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता दिव्यांगजन कल्याण समिति के प्रदेश संयुक्त सचिव सह जिला अध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने की। इस अवसर पर पवन कुमार पासवान ने कहा कि दिव्यांग जनों को रोजगार की दिशा में सरकार को पहल करना चाहिए। क्योंकि बहुत से दिव्यांगजन ऊंची से ऊंची शिक्षा को प्राप्त करने के साथ-साथ कई प्रकार के डिप्लोमा भी किए हैं। जिनके बावजूद उन्हें रोजगार मुहैया करने में अभी तक सरकार विफल रही है। हालांकि 1100 पेंशन हो जाने से तमाम दिव्यांग जनों ने सरकार के इस कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर संघ के तमाम सदस्यों ने दिव्यांग आयोग के गठन की मांग सरकार से की। इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, सुजीत कुमार, रामदेव कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष संदीप पटेल, बृजेश कुमार, असाद आलम, रणवीर कुमार, रणवीर कुमार यादव, अच्छे लाल, प्रमोद चौरसिया, सुरेश मंडल, दिलीप पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।