न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कटिहार रेलखंड स्थित बलरामपुर प्रखंड के हजयार पलसा में चलती ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह 8बजे की है। जब अवध आसाम एक्सप्रेस गुजर रही थी तभी ट्रेन के गेट पर खड़ा व्यक्ति संतुलन बिगड़ने से नीचे गिड़ पड़ा। जिसमें घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। रेल लाईन के समीप काम कर रहे लोगों ने ट्रेन से किसी व्यक्ति को गिरता हुआ देखकर दौरता हुआ आया। और उसे उठाने की कोशिश की तो पता चला की व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
लोगों ने घटना की सुचना पास के दालकोला रेल सुरक्षा बल को दी। सुचना पाते ही रेल सुरक्षा बल की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक की तलाशी लेने पर पॉकिट से कागज में एक मोबाइल नंबर मिला। जिससे सम्पर्क करने पर मृतक की पहचान विजय साह उम्र करीब 40 वर्ष मुजफ्फरपुर निवासी की रूप में हुई है। फिलहाल रेल सुरक्षा बल की टीम ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।