न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बुद्दूचक थाना क्षेत्र के रानी दियारा में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन साल की मासूम शिवानी कुमारी की दुखद मौत हो गई। मृतक बच्ची अवदेश मंडल की पुत्री थी और अपने चार बहनों व दो भाइयों में सबसे छोटी थी।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि घर के चारों तरफ बाढ़ का पानी फैल गया था। शिवानी अपने पांच-छह अन्य बच्चों के साथ घर के बंगले पर खेल रही थी। इसी दौरान वह वहां रखी कुर्सी पर बैठ गई, जो सरक गई और वह बाढ़ के पानी में गिर गई। गंभीर रूप से डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर बुद्दूचक थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर UD केस दर्ज कर लिया है।
घटना के बाद मृतक बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के चाचा रोहित मंडल ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण पूरे इलाके में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई घर डूब चुके हैं और पूरा गांव पानी में घिरा हुआ है, जिससे हमेशा जान-माल का खतरा बना रहता है।
परिजन जिला प्रशासन और राज्य सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।