न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने चार सूत्री मांगों का एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को समर्पित किया। दिए गए ज्ञापन में परसरमा चौक से सिंघेश्वर जाने वाली मुख्य सड़क मोहनिया चौक से लेकर बेला गांव होते हुए वीणा को जोड़ने वाली सड़क को अविलंब मरम्मत करवाने , सदर प्रखंड के वीणा एकमा पंचायत के बारे गांव स्थित वार्ड 12 में तीन-तीन महादलित टोला होने के बावजूद मुख्य सड़क से उस टोला मोहल्ला का कोई लिंक देने, बारा गांव स्थित वार्ड 10 में लक्ष्मी पासवान के घर से लेकर योगेंद्र यादव के घर तक सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराने और वीणा एकम पंचायत के रेलवे लाइन के किनारे बसे सभी भूमिहीन परिवारों को 3 डिसमिल जमीन जल्द से जल्द उपलब्ध की मांगें शामिल है। प्रदेश सचिव झा ने जिलाधिकारी से मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि डीएम नेआश्वासन दिया की बरसात के बाद सभी सड़क को बनाने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।