- एक महीने में दूसरी बार नवजात का शव मिलने से उभरी मानवता की शर्म
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सामने, वाटर पार्क के पास, एक नवजात शिशु का शव कपड़े में लपेटकर फेंका मिला।
स्थानीय लोगों ने जब शव देखा, तो तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु का शव अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए ले गई।
स्थानीय लोगों का अनुमान है कि नवजात शायद मायागंज अस्पताल से यहां फेंका गया होगा। उनका कहना है कि बच्चे की डिलीवरी के बाद उसकी मौत हो गई होगी, जिसके कारण परिजन शव को फेंककर फरार हो गए।
राहगीर बीके कुमार ने बताया, “हम जा रहे थे तभी हमारी नजर नवजात पर पड़ी। वह कपड़े में लिपटा हुआ पड़ा था। घटना देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया।”
इस घटना से इलाके में गुस्सा और आक्रोश फैल गया है। लोगों ने इसे मां-बच्चे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली अमानवीय घटना बताया।
विशेष रूप से ध्यान देने योग्य है कि एक महीने पहले भी अस्पताल के पीछे कूड़ेदान में नवजात शिशु का शव मिला था। ऐसे लगातार मामले सुरक्षा और मानवता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि नवजात शिशु को कौन और क्यों यहां फेंका।