खगड़िया:चौथम पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 35 लीटर देशी शराब के साथ 3 कारोबारी को हिरासत में लिया

न्यूज स्कैन ब्यूरो। चौथम (खगड़िया)
चौथम पुलिस ने विशेष अभियान के तहत गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के ठुठ्ठी गांव में छापामारी के दौरान देशी शराब कारोबारी के घर से 35लीटर देशी शराब के साथ तीन कारोबारी को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिये तीन शराब कारोबारी में ठुठ्ठी गांव के एक हीं परिवार के गब्बर सहनी के पुत्र श्रवण सहनी सहित मनोज सहनी के दो पुत्र हीरो कुमार एवं करण कुमार हिरासत में लिया। थाना अध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि देशी शराब कारोबारी देशी शराब को पोच में भरकर शराबियों के हाथ बेचता था। उन्होंने बताया कि लम्बे अर्से से इन लोगों का शराब कारोबारी का धंधा चलते आ रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार देशी शराब कारोबारी के बिरूद्ध मद्द निषेध सहित उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है।इस विशेष अभियान में थाना अध्यक्ष अजित कुमार,एस आई राकेश कुमार, सहित बी एम पी सशस्त्र बल शामिल थे।