भागलपुर में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा: अरुण यादव ने चुनाव आयोग और भाजपा पर कसा तंज


न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर

बिहपुर के हरियो में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित महागठबंधन के नेताओं के आगामी “वोटर अधिकार यात्रा” आगमन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने की।

इस अवसर पर राजद प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि भाजपा-एनडीए के इशारे पर चुनाव आयोग बिहार के गरीबों, दलितों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों और कमजोर वर्ग के लोगों का वोट का अधिकार छीनने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और किसी भी कीमत पर चुनाव आयोग और भाजपा का लोकतंत्र और संविधान विरोधी रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अरुण यादव ने आम नागरिकों से जाति और धर्म से ऊपर उठकर केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगी और हर वर्ग के लोगों में इसका उत्साह चरम पर है।

राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि नीतीश सरकार में गरीबों पर अत्याचार बढ़ा है, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। इसलिए जनता को जनविरोधी नीतीश सरकार को हटाकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर राजद नेता जय सिंह, विनोद सिंह निषाद, विजय पंडित, गोपाल सिंह, अखलेश रमन, दीपक दिवान, विद्यानंद पासवान, संतोष पासवान, संजय मंडल, विपिन सिंह सहित दर्जनों नेताओं ने भी बैठक में भाग लिया।