न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
कोढ़ोबारी पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सोमवार सुबह भारत-नेपाल सीमा के पास संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की। दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में पलसा कंकई नदी के किनारे से तस्करी के लिए छिपाकर रखे गए माल को जब्त किया गया। बरामद सामान में 16 बोरे खैनी और 3 बोरे यूरिया खाद शामिल हैं। प्रत्येक खैनी का बोरा करीब 20 किलोग्राम का है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसने क्षेत्र में तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है।
कोढ़ोबारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर उर्वरकों और तंबाकू उत्पादों की तस्करी एक गंभीर चुनौती बनी हुई है। हाल के महीनों में सुरक्षा बलों और पुलिस ने कई बार तस्करी के प्रयासों को नाकाम किया है। इस बार की कार्रवाई में जब्त सामान की मात्रा और तस्करी की नियत ने इस समस्या की गंभीरता को फिर से उजागर किया है। उन्होंने कहा कि तस्कर सीमा पार माल ले जाने के लिए नदियों और जंगली रास्तों का सहारा लेते हैं, जिसे रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई गई है।
एसएसबी और कोढ़ोबारी पुलिस ने तस्करी रोकने के लिए संयुक्त अभियान तेज कर दिए हैं। विशेष गश्त और खुफिया जानकारी के आधार पर ऐसी कार्रवाइयां की जा रही हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी, ताकि तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके। इस ऑपरेशन में एसएसबी के जवान और स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल रहे।
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है, लेकिन साथ ही सीमा क्षेत्र में लगातार निगरानी की मांग की है। तस्करी से न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि यह क्षेत्र की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से प्रतिबद्धता जताई है कि सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।