झाझा स्टेशन पर गुरुमुखी एक्सप्रेस में युवक का शव मिलने से सनसनी, हिमाचल प्रदेश से छुट्टी पर परिवार से मिलने पटना आ रहा था

न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई

जिले के झाझा रेलवे स्टेशन पर रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी गाड़ी संख्या 12326 डाउन गुरुमुखी एक्सप्रेस के M-1 बोगी से एक युवक का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी यात्रियों ने तुरंत झाझा रेल पुलिस जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ट्रेन से उतारकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान संजय कुमार (42 वर्ष), पिता श्याम चंद्र सिंह, निवासी कैथिल, थाना चंडी, जिला नालंदा के रूप में हुई।

मृतक के भाई मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उनका भाई हिमाचल प्रदेश में एक रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत था और इन दिनों छुट्टी पर पटना आ रहा था। रविवार सुबह लगभग 7 बजे उसे पटना स्टेशन पर ट्रेन से उतरना था, लेकिन वह वहां नहीं उतर सका। कुछ घंटे बाद झाझा जीआरपी ने फोन कर शव मिलने की सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने फोटो से पहचान की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि संजय अपनी पत्नी के साथ पटना में रहते थे और छुट्टियों के दौरान परिवार से मिलने घर आ रहे थे। उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। भाई की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है

झाझा जीआरपी थाना अध्यक्ष बिंद कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भेजकर कराया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था, जिसके कारण उसकी मौत ट्रेन यात्रा के दौरान हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।