लापरवाही! कटिहार वृहद आश्रय गृह से 5 नाबालिग फरार, पुलिस ने खोज लिया

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

कटिहार के सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित वृहद आश्रय गृह फिर सवालों के घेरे में है। शनिवार रात खाना खाने के बाद जब बच्चे सोने गए, तब पांच नाबालिग बच्चे दिवाल फांदकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रबंधन में हड़कंप मच गया। यह इस साल की चौथी घटना है जब वृहद आश्रय गृह से बच्चे फरार हुए हैं। बतादें कि जुलाई माह में भी ग्रिल काटकर 6 बच्चे फरार हो चुके हैं। इसके बावजूद बाल सुधार गृह में 24 घंटे सुरक्षा गार्ड मौजूद हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं।

हर बार जांच कमेटी बनाई जाती है और जांच होती है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस घटना ने प्रबंधन की लापरवाही को फिर से उजागर किया है।

सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार ने बताया कि जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा सहायक थाना को सूचना दी गई थी कि बीते रात वृहद आश्रय गृह से पांच बच्चे ताला तोड़कर और दिवाल फांदकर भाग गए।

सूचना मिलने के बाद संबंधित थाना द्वारा छापेमारी गई। उन्होंने बताया कि फरार पांचों बच्चों को त्वरित कारवाई करते हुए बरामद कर लिया है।