भागलपुर में 14वां साईं नगर भ्रमण पालकी यात्रा, भक्ति संगीत पर झूमे भक्त

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिले में लगातार 14वें साल साईं नगर भ्रमण पालकी यात्रा बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ निकाली गई। शनिवार की दोपहर 2:00 बजे शहर के घंटाघर चौक स्थित साईं मंदिर से यह पालकी यात्रा प्रारंभ हुई।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में साईं बाबा के भक्त पालकी को कंधे पर उठाकर अगुवाई करते नज़र आए। पालकी के साथ बज रहे भक्ति संगीत पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर ठुमके लगाए और भक्ति रस में सराबोर हो गईं।

यह भव्य पालकी यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री। यात्रा का मार्ग इस प्रकार रहा –
घंटाघर चौक → कचहरी चौक → तिलका मांझी चौक → मनाली चौक → आदमपुर चौक → बाबा बुढ़ानाथ चौक → स्टेशन चौक → खलीफा बाग चौक।

अंततः यह यात्रा पुनः घंटाघर चौक स्थित साईं मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुई।

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह भक्तों ने पालकी का स्वागत किया और भक्ति गीतों की गूंज से पूरा शहर गूंज उठा।