भागलपुर में बस और बाइक की भीषण टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान हबीबपुर थाना क्षेत्र के मोमिन टोला निवासी मोहम्मद जाहिल (23) और उनके साथी के रूप में हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां से स्थिति नाजुक होने पर उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इधर, गुस्साए लोगों ने बस चालक को पकड़कर उसके साथ धक्का-मुक्की की और बस के शीशे तोड़ डाले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किसी तरह संभाला और बस व बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घायलों के परिजन मोहम्मद साबिर ने बताया कि दोनों युवक घर से मार्केट जाने के लिए निकले थे। तभी अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के अंदर घुस गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद सड़क पर खून बिखर गया और लोग दहशत में आ गए। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।