रॉक एन रोल में जन्माष्टमी उत्सव में झूमे नन्हें राधा-कृष्ण

सिटी स्कैन रिपोर्टर, भागलपुर
भीखनपुर गुमटी नंबर 2 स्थित रॉक एन रोल किड्स प्ले स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। अवसर पर स्कूल का प्रांगण नन्हें राधा और कान्हा की वेशभूषा में सजे बच्चों से मानो वृंदावन धाम सा दिख रहा था। बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर कृष्ण जन्मोत्सव की लीलाओं को जीवंत कर दिया। मटकी फोड़ कार्यक्रम में उत्साह देखते ही बना, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे स्कूल में उत्सव और भक्ति का खुशनुमा माहौल छाया रहा।


प्राचार्या पूनम पांडे ने श्रीकृष्ण के जीवन, उनकी लीलाओं और उनसे मिलने वाली सीख के बारे में बच्चों को प्रेरक बातें बताईं। निदेशक यशपाल कुमार ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। वहीं शिक्षिका मीनू, अमृता, अनुराधा, वीणा सहित सभी सहयोगी कर्मचारी आयोजन में शामिल रहे। अंत में बच्चों के बीच मिठाई और उपहार बांटकर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।