न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
रंगरा नवगछिया निवासी शहीद हवलदार अंकित कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान सेना की ओर से उपस्थित एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर भागलपुर के कर्नल जितेंद्र सिंह राना ने कहा कि वे जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, थल सेनाध्यक्ष तथा भारतीय थल सेना की पूरी पद की ओर से हवलदार अंकित कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के उरी-बारामूला क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

कर्नल राना ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि भारतीय थल सेना इस कठिन समय में उनके साथ दृढ़ता से खड़ी है। इस अवसर पर उन्होंने शहीद के बड़े भाई को तिरंगा भी प्रदान किया।

ज्ञात हो कि शहीद हवलदार अंकित कुमार एलओसी पर एक पोस्ट पर तैनात थे और 13 अगस्त 2025 की सुबह दुश्मन के अटैक को विफल करते हुए उन्होंने वीरगति प्राप्त की। शहीद हवलदार अंकित कुमार ने न केवल देश बल्कि अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है।