न्यूज़ स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह लगभग 10 बजे शहादत हुसैन लेन स्थित एक चप्पल के गोदाम में आग लग गई। आग लगने की सही वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
मौके पर फायर ब्रिगेड की दो बड़ी और दो छोटी गाड़ियां पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम के मालिक ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है और इसके चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
हालांकि जब दुकानदार मोहम्मद आरिफ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उस दिन लाइन नहीं थी, फिर भी शॉर्ट सर्किट का दावा सामने आ रहा है। यह जांच का विषय है।
घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई और स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।