न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले की बलरामपुर थाना पुलिस को विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद करने मे सफलता मिली है। बतादे कि शुक्रवार को बलरामपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की विदेशी शराब की बड़ी खेप एक ऑटो से बजरगांव चेकपोस्ट के पास जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन जाॅच किया गया तो एक टेम्पू में खुफिया तरीका से बॉक्स बनाकर कुल101.52 लीटर विदेशी शराब रखा हुआ था।
जिसे जप्त किया गया तथा दो तस्कर बरून कुमार ( 20 वर्ष )पिता ज्ञानदेव मेहता साकिन ओरलाहा थाना बरहारा कोठी ,जिला पूर्णिया एवं आशीष कुमार(30 वर्ष ) पिता बबलू प्रसाद सिंह साकिन मधुकरचक थाना बिहारीगंज, जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उक्त ऑटो को भी जप्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिवत कारवाई की जा रही है।