न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने 2023 की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस केस के मास्टरमाइंड राजकिशोर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अरवल जिले का रहने वाला राजकिशोर लंबे समय से फरार था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
EOU अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तारी पटना से की गई। छानबीन में उसके बैंक खाते में 1.5 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन का पता चला है। इसके अलावा, पुलिस ने उससे एक सूची भी बरामद की है जिसमें 62 उम्मीदवारों के रोल नंबर, एडमिट कार्ड और अन्य विवरण शामिल हैं। जांच एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं।